एमएस धोनी को जगह नहीं मिला , दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट XI
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी चुने हैं. इस टीम में उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को जगह नहीं दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रोल हो रहे हैं.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट प्लेइंग XI टीम चुनी है. इस टीम के चयन के बाद कार्तिक की सोशल मीडिया पर भी खूब खिंचाई हो रही है क्योंकि उनकी इस टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया की झोली में दो-दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले करिश्माई कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं है.
DK ने धोनी को क्यों नहीं चुना !
कई फैन्स बोल रहे हैं कि कार्तिक ने धोनी को अपनी प्रतिद्वंद्विता के चलते शायद नहीं चुना है क्योंकि धोनी के रहते हुए उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने का मौका सीमित ही अवसरों पर मिला. हालांकि कार्तिक ने इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है, जो मौजूदा भारतीय टीम में लगातार खेल रहे हैं.
भारत के मौजूदा और पूर्व दिग्गजों से बनाए प्लेइंग XI
इसके अलावा उन्होंने भारत के मौजूदा और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को जगह देकर 11 खिलाड़ियों का यह मिश्रण तैयार किया है. लेकिन एमएस धोनी भारतीय टीम में करीब 15 सालों तक लगातार निचले क्रम में खेलते रहे और उन्होंने मैच फिनिशर के रूप में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. धोनी कप्तानी में भी शानदार रहे और उन्हीं की रणनीतियों के दम पर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था
ऐसे में उनका सर्वकालिक टीम में नहीं होना भारतीय फैन्स को भी हैरान कर रहा है. बता दें कार्तिक की ऑल टाइम, ऑल फॉर्मेट टीम का यह वीडियो क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने अपने प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त को शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक ने कहा कि वह उन खिलाड़ियों को अपनी सर्वकालिक ऑल फॉर्मेट टीम में जगह दे रहे हैं, जिनके साथ वह खेले हैं.
कौन करेगी विकेटकीपिंग !
उन्होंने कहा कि मैं वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना पसंद करूंगा. यह सभी फॉर्मेट्स के लिए एक बेहतरीन संयोजन है. नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ होगे, 4 पर सचिन तेंदुलकर, नंबर 5-विराट कोहली, नंबर 6 पर यह थोड़ा मुश्किल फैसला था, मैं सोच रहा था कि कौन होगा लेकिन मुझे यहां पर दो ऑलराउंडर फिट करने थे, तो युवराज सिंह यहां और फिर 7 पर रवींद्र जडेजा, नंबर 8 पर रविचंद्रन अश्विन, 9 पर अनिल कुंबले और 10 पर जसप्रीत बुमराह नंबर 11 पर जहीर खान होंगे, जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर हरभजन सिंह.
लेकिन DK की इस ऑल टाइम ऑल फॉर्मेट टीम में कोई भी नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में लगता है कि यह काम भी राहुल द्रविड़ को करना होगा, जिन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खूब विकेटकीपिंग की है.
दिनेश कार्तिक की ऑल फॉर्मेट सर्वकालिक भारतीय XI:
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान. 12वें खिलाड़ी: हरभजन सिंह.